R Madhavan Son Vedaant Madhavan: बेटे वेदांत माधवन ने एक बार फिर रोशन किया अपने पिता का नाम, जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल

Vedaant Madhavan Once Again Brightened His Father’s Name, Won 5 Gold and 2 Silver Medals: बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा के मशहूर कलाकार आर माधवन के बेटे ने एक बार फिर से अपने पिता का नाम रोशन किया है|

वेदांत माधवन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के प्रतियोगिता में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं जिसके कारण पिता आर माधवन ने अपने बेटे को बधाई देते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया है| जिसके बाद उनके फैंस खूब सारी बधाइयाँ दे रहे है|

यूं तो बॉलीवुड में लगभग अधिकतर कलाकार के बेटा या बेटी अपने करियर के लिए एक्टिंग का ही रास्ता चुनना पसंद करते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा एक्टर और एक्ट्रेस ही है जिनके बच्चे फिल्मी दुनिया के अलावा खुद के दम पर अपना अलग पहचान बनाना चाहते है|

आर माधवन के  बेटे वेदांत माधवन ने कई बार खेल के जगत में उपलब्धियां प्राप्त की है जिसको सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी सराहा है| एक बार फिर से वेदांत पादुकोण ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में भाग लेकर पांच स्वर्ण पदक और दो रजत पदक जीते हैं और एक बार फिर से फैंस के बधाई पा रहे हैं

वेदांत माधवन ओलिंपिक के खेल में भारत के लिए स्विमिंग की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जितना चाहते है इसलिए इस बार भी इन्होने खेलो इंडिया यूथ गेम 2022 मध्य प्रदेश की प्रतियोगिता में 7 मैडल जीता है|

R Madhavan ने बेटे Vedaant Madhavan को दी बधाई

बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा के जाने माने कलाकार आर माधवन अपनी अनोखी एक्टिंग के लिए जाने जाते है। वही इनके बेटे वेदांत माधवन आए दिन खेल जगत की प्रतियोगिता में विजय होने के बाद सुर्खियों में बने रहते हैं|

हाल ही में माधवन माधवन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में जो कि मध्य प्रदेश में आयोजित हुआ था, 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं जिसकी खुशी में आर माधवन ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर 2 ट्वीट करके जताया है और अपने बेटे की इस उपलब्धि के लिए बधाई  दी है|

वेदांत माधवन ने एक बार फिर रोशन किया अपने पिता का नाम, जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल
वेदांत माधवन ने एक बार फिर रोशन किया अपने पिता का नाम, जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल

आर माधवन के द्वारा ट्विटर पर ट्वीट करने के बाद फैंस ने जमकर उनके बेटे वेदांत माधवन को बधाई दी है|

आर माधवन ने अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा VERY grateful & humbled by the performances of @fernandes_apeksha ( 6 golds,1 silver,PB $ records)& @VedaantMadhavan (5golds &2 silver).Thank you @ansadxb & Pradeep sir for the unwavering efforts & @ChouhanShivraj & @ianuragthakur for the brilliant kheloIndiaInMP. So proud

आगे आर माधवन ने लिखा With gods grace -Gold in 100m, 200m and 1500m and silver in 400m and 800m . यह लिखते हुए ट्विटर पर आर माधवन ने नोट के साथ वेदांत माधवन की तस्वीर भी साझा की है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में वेदांत माधवन ने 5 गोल्ड मैडल जीते

हाल ही में जब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की प्रतियोगिता हुई तब महाराष्ट्र राज्य की तरफ से खेलने वाले वेदांत माधवन ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण पदक और दो रजत पदक के साथ 7 पदक जीत कर लाए| इसकी जानकारी स्वयं वेदांत माधवन के पिता आर माधवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

वेदांत माधवन जाने-माने बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा के कलाकार आर माधवन के बेटे है और खेल की दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं लोग इसी बात के कारण आर माधवन के बेटे को पसंद करते हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.

फैंस ने दी बधाई

जैसे ही आर माधवन ने अपने टि्वटर हैंडल पर अपने बेटा के द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 के प्रतियोगिता में जीते गए सात मेडल के बारे में जानकारी दी जिसमें से 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल थे तब फैंस ने बधाइयों की बौछार लगा दी। । 

आर माधवन के ट्विटर पोस्ट पर उनके बेटे की इस उपलब्धि के लिए खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं और वेदांत माधवन को भी ढेरों बधाइयां दी जा रही है.

वेदांत का स्वीमिंग में रहा अब तक का शानदार प्रदर्शन

वेदांत माधवन 17 वर्ष के हैं और इस बार की खेलो इंडिया यूथ 2022 की प्रतियोगिता में स्विमिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

वेदांत माधवन ने मीडिया में एक उन्होंने अपने जिंदगी के लक्ष्य के बारे में बताते हुए कहा था की उन्हें भारत के लिए ओलंपिक में स्विमिंग की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना हैं। 

वेदांत माधवन मुख्य रूप से स्विमिंग की प्रतियोगिता में भाग लेते हैं और स्विमिंग के खेल में भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं साल 2021 में अभिनेता आर माधवन और उनकी पत्नी सरिता ने अपने बेटे की ओलंपिक खेल की तैयारी के लिए दुबई में स्विफ्ट हुए थे जिसके बाद यह खबर भी कई दिनों तक सोशल मीडिया और इंटरनेट पर सुर्खियों में बनी रही थी.

कई मेडल कर चुके हैं अपने नाम

वेदांत माधवन स्विमिंग की प्रतियोगिता मैं भाग लेकर कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं वेदांत ने अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को ओपन स्विमिंग कंपटीशन में हराकर पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल कंपटीशन में स्वर्ण पदक जीता है इससे पहले वेदांत माधवन ने 1500 मीटर की फ्रीस्टाइल में सिल्वर मेडल जीता था

वेदांत माधवन ने 2021 में लातविया ओपन गेम में ब्राउन मेडल जीता था और पिछले साल ही जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में सात मेडल अपने नाम किए थे जिसमें से चार सिल्वर मेडल और तीन ब्राउन मेडल थे.

Rate this post

Leave a Comment