Shehzada Movie Advance Booking: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अगली फिल्म शहजादा की एडवांस बुकिंग चालू हो गई है फिल्म का गाना और ट्रेलर यूट्यूब पर पहले ही रिलीज कर दिया गया है
फिल्म का कैरेक्टर ढीला 2.O गाना तो यूट्यूब पर ट्रेंडिंग बना हुआ है और लाखों की संख्या में लोग गाने को पसंद कर रहे हैं.
‘अला वयकुनथापुर्रम्मूलू’ का हिंदी रीमेक है ‘शहजादा’
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का अगला आने वाला फिल्म तमिल मूवी अला वयकुनथापुर्रम्मूलू का हिंदी रिमेक है ओरिजिनल फिल्मों में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगडे लीड रोल में थे
अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की अला वयकुनथापुर्रम्मूलू फिल्म हिट गई थी उससे भी ज्यादा उस फिल्म के जितने भी गाने थे वह युटुब पर करोड़ों की संख्या में पसंद किए गए है|
शहजादा फिल्म की पहले दिन का एडवांस बुकिंग
अला वयकुनथापुर्रम्मूलू नाम से शहजादा फिल्म हिंदी रिमेक बनके रिलीज होने वाला है जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने लीड रोल में नजर आने वाले है|
इस फिल्म का रिलीज हुआ गाना कैरेक्टर ढीला 2.0 यूट्यूब पर पहले से ही ट्रेनिंग में बना हुआ है और अब खबर आ रही है कि इस फिल्म का एडवांस बुकिंग शुरू हो गया है जिसमें पहले दिन ही 3.5 हजार से ज्यादा टिकटों का एडवांस बुकिंग हो चुका है।
कार्तिक आर्यन की लगातार कई फिल्में बैक टू बैक रिलीज हो रही हैं और काफी सारी फिल्में बहुत अच्छा बिजनेस कर रही हैं इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरों शोरों से चल रही है और क्रिटीक के मुताबिक यह फिल्म भी काफी अच्छा बिजनेस कर सकता है|
17 फरवरी को होगी ‘शहजादा’ और ‘एंट मैन 3’ रिलीज़
17 फरवरी को इंडिया में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है पहली है मार्बल मूवीस की एंट मैन 3 और दूसरी कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अगली फिल्म शहजादा।
मार्बल मूवीस के एंट मैन 3 फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी थी लेकिन शहजादा फिल्म की हाल ही में एडवांस बुकिंग शुरू हुई है और इस फिल्म ने पहले दिन ही 3483 टिकट की बिक्री कर ली है।
Shehzada Movie Advance Booking हो चुकी है चालू
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए पोस्ट शेयर किया जिसमें इन्होंने हॉलीवुड की फिल्म एंट मैन 3 और शहजादा फिल्म की एडवांस बुकिंग स्टेटस को शेयर किया क्योंकि दोनों फिल्में एक साथ ही इंडिया में रिलीज होने वाले हैं।

हॉलीवुड की फिल्मों का भारत में अलग है क्रेज देखने को मिलता है इसी कारण एंट मैन 3 फिल्म की एडवांस बुकिंग अब तक 45000 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और मार्बल फिल्मों के देखने वाले फैंस इस फिल्म का रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|
एंट मैन 3 फिल्म और शहजादा दोनों फिल्म एक साथ रिलीज होने वाली है इसी कारण फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दोनों फिल्मों की टिकट बुकिंग स्टेटस को ट्विटर पर शेयर किया इसमें देखा जा सकता है कि पीवीआर में शहजादा के 1845, आईनॉक्स में 1000, और सिनेपोलिस में 638 टिकटें बिकी हैं कुल मिलाकर 3483 टिकट विकी है|
वहीं यदि एंट मैन 3 फिल्म की बात की जाए तो इस फिल्म ने रविवार तक ही भारत में 30,000 से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग कर ली थी और अभी तक इस फिल्म की कुल 43907 टिकटें बिक चुकी है.
Check Also